Search

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा-आमड़ापाड़ा हादसे के मृतकों के आश्रितों को मिलेगी 1-1 लाख की आर्थिक सहायता

Pakur : पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा-आमड़ापाड़ा जाने वाली सड़क में बुधवार सुबह हुई भीषण दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को जिला प्रशासन 1 -1 लाख रुपये की मदद देगी. पाकुड़ डीसी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध करायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/ranchi-dc-protecting-former-registrar-silli-c0-and-ci-does-not-even-care-about-the-order-of-the-commissioner/">पूर्व

रजिस्ट्रार,सिल्ली C0 और CI को बचा रहे रांची DC, आयुक्त के आदेश की भी परवाह नहीं
  https://twitter.com/dcpakur/status/1478656253148610560

बस व LPG सिलेंडर लदे ट्रक में हुई जोरदार टक्कर

बता दें कि इस भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे. इसमें करीब 25 लोग घायल हुए हैं. बस की बॉडी को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस और LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. तेज रफ्तार वाले सिलेंडर लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

सीएम ने जताया था दुख

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया था. साथ ही मारे गए लोगों के आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना की थी. इसे भी पढ़ें –BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp