Search

पाकुड़ : उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

Pakur : उपायुक्त वरूण रंजन और पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन की संयुक्त अध्यक्षता में 25 अगस्त को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. जिला समाहाराणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अवैध खनन और अवैध परिवहन में संलिप्त लोगों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की. सभी अंचलाधिकारी को खनन पट्टा या लीज एरिया से बाहर या वन क्षेत्र में खनन कर रहे संस्थान को सील कर नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. रैयती भूमि पर अवैध उत्खनन होने पर अवैध खनन में लिप्त लोगों के साथ-साथ संबंधित भूमि के रैयत पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/pakur-illegal-business-of-banned-atm-lottery-is-flourishing-in-the-district/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : जिले में फल फूल रहा है प्रतिबंधित एटीएम लॉटरी का अवैध धंधा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp