Search

पाकुड़ : डिप्टी सेक्रेटरी ने पहाड़िया दीदि‍यों के बोरा सिलाई केंद्र का किया निरीक्षण

Pakur : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-upgraded-mavi-hariganj-honored-the-children-who-got-good-marks-in-matriculation/">

(Pakur) जिले के लिट्टीपाड़ा स्थित गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी संदीप मुखर्जी ने 22 जून को निरीक्षण किया. ट्रस्‍ट के बोरा सिलाई केंद्र का भी जायजा लिया.उनके साथ उप निदेशक सेंट्रल वाटर कमीशन के टेक्निकल ऑफिसर आशीष सिंह कुशवाहा व डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान भी थे. डिप्‍टी सेक्रेटरी ने ट्रस्ट में कार्य कर रहीं पहाड़िया समुदाय की दीदियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली. दीदियों बताया कि ट्रस्‍ट में प्रतिदिन तीन से चार हजार बोरा की सिलाई की जाती है. एक महीने में 70 से 80 हज़ार बोरा तैयार किए जाते हैं. इस बोरे उपयोग राज्‍य के सभी जिलों में डाकिया योजना के तहत मिलने वाले चावल की पैकेजिंग में किया जाता है. ट्रस्ट में काम करने वाली दीदियों को प्रतिमाह 4 से 5 हजार रुपए तक की कमाई हो रही है. मुख्य ट्रस्टी रूबी मालतो ने ट्रस्ट शुरू होने से लेकर आज तक का लेखा-जोखा प्रस्‍तुत किया. डिप्टी सेक्रेटरी संदीप मुखर्जी दीदियों का उत्साहवर्धन किया. यह भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-60-children-appear-in-the-entrance-examination-for-enrollment-in-residential-schools/">पाकुड़

: आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में 60 बच्‍चे शामिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp