Search

पाकुड़ : भीषण गर्मी में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

Pakur : भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल की किल्लत न हो इसके लिए जिला प्रशासन सचेत है. उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने खराब चापानलों की मरम्मत के लिए कंट्रोल रूम खोले हैं. लोगों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. सुबह के 9 बजे से सायं 6 बजे तक कंट्रोल रूम में शिकायत की जा सकेगी. कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर है- 9798796348 और 6207006524. इन दोनों नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसके अलावा पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रखंडवार कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं.  इन अधिकारियों के नंबर पर भी फोन कर शिकायत की जा सकती है. पाकुड़ प्रखंड, अमड़ापाड़ा और हिरणपुर के कनीय अभियंता दिनेश मंडल का मोबाइल नंबर है- 9155863727. सहायक अभियंता अभिजीत किशोर का मोबाइल नंबर- 9773807198. इन प्रखंडों के अलावा अन्य प्रखंडों के कनीय अभियंता का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=612922&action=edit">यह

भी पढ़ें : पाकुड़: पॉलिटेक्निक में आग लगने व बचाव के तरीकों से लोग हुए अवगत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp