alt="" width="300" height="200" /> कैच द रैन पोस्टर का विमोचन करते डीसी व अन्य[/caption]
वसुधैव कुटुंबकम थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
‘वसुदेव कुटुम्बकम’ ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में वर्षा जल संरक्षण जागरूकता को लेकर ‘कैच द रैन’ अभियान का पोस्टर ज़ारी किया. [caption id="attachment_588037" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> पड़ोस युवा संसद में शामिल विभिन्न प्रखंडों से आए छात्र[/caption]
स्वामी विवेकानंद के बातों पर करें अमल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी वरुण रंजन ने युवाओं को देश में चल रहे घटनाक्रमों की जानकारी दी. कहा कि जी 20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है. डीसी ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद की प्रसिद्ध युक्ति उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जबतक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प और सतत परिश्रम की ज़रूरत होती है. जो सफल होना चाहते हैं, उन्हें हर हाल में आलस्य को त्यागना चाहिए. डीसी ने कहा कि पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुण विकसित करना है. यह">https://lagatar.in/pakur-meeting-held-regarding-organization-of-national-lok-adalat/">यहभी पढ़ें : पाकुड़ : राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर हुई बैठक [wpse_comments_template]
Leave a Comment