Search

पाकुड़ : जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली दुकानों का किया निरीक्षण

Pakur : जिला में पीडीएस अनाज़ों की कालाबाज़ारी की शिकायतों के बाद जिला आपूर्ति विभाग अब हरकत में आ गया है. आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद दास ने 3 अगस्त को पाकुड़ प्रखंड स्थित चांचकी और पृथ्वीनगर में जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान में डीएसओ ने विक्रेताओं का ऑनलाइन वितरण के आधार पर गोदाम में स्टॉक खद्दान्न का ब्योरा लिया. कोताही पर सख़्त एक्शन की हिदायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पीडीएस डीलर को नियमित और सही राशन देने की सख़्त हिदायत देते हुए कहा कि राशन वितरण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएसओ ने कहा कि मनमानी करने वाले पीडीएस दुकानदारों पर सख़्त एक्शन होगा. यह">https://lagatar.in/pakur-congress-will-demonstrate-against-inflation-unemployment-and-agneepath-scheme-on-5/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ 5 को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp