Search

पाकुड़ : कांग्रेस नेता के प्रयास से मॉडल स्कूल कालीदासपुर में जली बिजली

pakur : पाकुड़ सदर प्रखंड के कालिदासपुर पंचायत के काशीला ग्राम स्थित मॉडल स्कूल में बिल बकाया रहने के कारण विभाग ने बिजली काट दी थी. इससे भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं का बुरा हाल था.  झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी ने रांची जाकर मंत्री आलमगीर आलम को इस समस्या से अवगत कराय. मंत्री आलमगीर आलम ने बिजली विभाग को लाइन जोड़ने का निर्देश दिया. फलस्वरुप 24 घंटे के अंदर स्कूल में बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया. इस खुशी में उदय लखमानी ने स्कूल का दौरा कर छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट  बांटकर खुशी का इजहार किया. मौके पर राजकुमार भगत, दाऊद मरांडी, सोनू आलम, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=679340&action=edit">यह

भी पढ़ें: पाकुड़ : एंडेवर अकादमी के प्रथम बैच में 102 अभ्यर्थियों का चयन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp