Pakur : सदर प्रखंड पाकुड़ के पियादापुर गांव के लोगों ने 25 अगस्त की देर शाम पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को बिजली विभाग कार्यालय के सामने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी भी की. बड़ी संख्या में महिलाएं भी सड़कों पर डटी नज़र आईं. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में 3 दिन से बिजली नहीं है. बिजली विभाग से ग्रामीण लगातर बिजली बहाल करने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन तीन दिनों से विभाग उनकी बातों को अनसुना कर रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली ना होने से बच्चे पढ़ नहीं पा रहे. घर के ज़रूरी काम प्रभावित हो रहे हैं. बिजली ना रहने से पानी तक नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिनों से विभाग की लगातार अनदेखी के कारण उन्हें सड़क जाम करने को मजबूर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक