Pakur : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबुल कलाम चौक स्थित काजल फर्नीचर में 15 मई को अचानक आग लग गई जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया: जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मुफसिल थाना में दी. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने अग्निशामक विभाग को दी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सारा सामान जलकर राख हो गया था. हालांकि आधे घंटे के बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची व आग पर काबू पाया. दुकान में रखे पलंग, कुर्सी, अलमीरा, जनरेटर व अन्य सामग्री जलकर राख हो चुका था. पीड़ित तबारक हुसैन ने कहा कि आग कैसे लगी यह मुझे नहीं पता. आग से लगभग साढ़े सात लाख की संपत्ति लगभग जली है. आग कैसे लगी की इसकी जांच पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें:पाकुड़ : आंगनबाड़ी केंद्रों में वृद्धि निगरानी सप्ताह का शुभारम्भ
[wpse_comments_template]