Search

पाकुड़ : पूर्व मंत्री देवीधन बेसरा का निधन

Pakur:  राज्य के पूर्व कृषि मंत्री एवं राजमहल के पूर्व सांसद देवीधन बेसरा नहीं रहे. 24 अगस्त को जोका गांव स्थित घर में दिन में सवा एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 75 साल के थे. स्व. बेसरा महीनों से बीमार थे. परिजनों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. स्थिति में सुधार होने पर चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी थी. वे अपने घर चले आए थे. कुछ दिनों बाद फिर बीमार पड़ने पर उन्हें रिम्स, रांची में भर्ती कराया गया था. स्वस्थ होने पर पुनः घर आ गए थे. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. पाकुड़ के पाकुरिया प्रखंड के जोका गांव के एक किसान परिवार में उनका जन्म हुआ था. वे छात्र जीवन में ही राजनीति से जुड़ गए थे. 1974 के छात्र आंदोलन से उनका राजनीतिक कैरियर शुरू हुआ. कुछ वर्षों के बाद शिबू सोरेन के साथ हो गए. 1980 में विधानसभा चुनाव में झामुमो ने उन्हें महेशपुर से मैदान में उतारा. वे विधायक चुने गए. 1985 में भी जीत दर्ज की. 1990 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. श्री बेसरा को माकपा के उम्मीदवार ज्योति सोरेन ने हरा दिया. 1995 में भी हार का सामना करना पड़ा. 2000 में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा. वे विजयी हुए. उसी समय बिहार से झारखंड अलग हुआ. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने देवीधन बेसरा को कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाया. 2005 में झामुमो प्रत्याशी सुफल मरांडी ने उन्हें शिकस्त दे दी. 2009 में भाजपा ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा और वह जीत गए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/delhi-police-arrested-two-cyber-criminals-in-dhanbad/">धनबाद

में दो साइबर अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp