Pakur : झारखंड में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सत्ता पक्ष ने बुधवार को रांची में विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को रांची रवाना होने से पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. कहा कि महागठबंधन राज्य हित में फैसला लेगा. झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे भी मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली है. कल की बैठक के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. जनता ने महागठबंधन को 5 साल के लिए जनादेश दिया है, सरकार उसे पूरा करेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में वैकल्पिक व्यवस्था रखनी पड़ती है. स्थिति के अनुरूप उस पर काम होता है. बदले माहौल में अब तक उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सारेन से बात नहीं हुई है. ऐसे में कल की विधायक दल की बैठक के बाद ही कुह कह पाएंगे. नया हिट एंड रन कानून पर मंत्री ने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए असपताल पहुंचना जरूरी है, ताकि उसकी जान बचाई जा सके. केंद्र सरकार को कानून में थोड़ा लचीलापन लाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : अयोध्या से आये अभिमंत्रित चावल एवं निमंत्रण पत्र का किया गया वितरण