Search

पाकुड़ : झारखंड को लूट रही है हेमंत सरकार- बाबूलाल

Pakur : पाकुड़ (Pakur)- जिले में बिजली-पानी संकट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अटल चौक से गांधी चौक तक 29 अप्रैल को पैदल मार्च और प्रदर्शन किया. इसमें पूर्व सीएम सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. पैदल मार्च के दौरान झारखंड सरकार होश में आओ, हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो समेत अन्य नारे गूंज रहे थे. गांधी चौक पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की 28 माह हो गए. इन 28 माह में हेमंत सरकार ने जनसमस्याओं का समाधान नहीं कर झारखंड की जनता को ठगने और लूटने का काम किया. राज्य में लोग बिजली-पानी के लिए तरस रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन से लेकर उनके मंत्री और विधायक का ध्यान राज्य को लूटने की ओर है. कोयला बालू और पत्थर खदानों को लूटा जा रहा है. स्थिति ये है कि कोयला एवं पत्थर खदानों की लीज लेने के लिए शिबू सोरेन परिवार के किसी सदस्य के साथ पार्टनरशिप करना पड़ेगा. शिबू सोरेन परिवार सिर्फ कहने को आदिवासी हितैषी है. आज तक किसी आदिवासी को खनन का पट्टा नहीं दिया. पैदल मार्च करने वालों में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्त्री सोरेन, जिला अध्यक्ष बलराम दुबे, जिला परिषद् अध्यक्ष सह बीजेपी कार्यकर्ता बाबूधन मुर्मू, कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, सुनील कुमार सिन्हा, विश्वनाथ भगत, शबरी पाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=296681&action=edit">यह

भी पढ़ें : पाकुड: अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp