alt="" width="300" height="225" /> मंच पर कतारबद्ध मंत्री व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी[/caption] प्रदेश महासचिव नेता तनवीर आलम ने कहा कि 3 वर्षों में पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक के रूप में स्थापन किया गया, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी की गई, शहर से लेकर गांव कस्बे तक सड़कों का जाल बिछाया गया. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है. जब भी युवाओं ने करवट लिया तब-तब परिवर्तन की बयार बही और सत्ता बदल गई. पाकुड़ में पहले बिजली पानी सड़क की स्थिति दयनीय थी. आज इसकी स्थिति सुदृढ़ हो गई है. कहा कि कांग्रेस सिर्फ पाटी नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा है. कहा कि झारखंड सरकार ने 60 प्रतिशत वादे को पूरा कर दिया है. और बचे हुए 40 प्रतिशत काम भी 2 वर्षों के अंदर पूरा कर दिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/pakur-workshop-on-family-planning-and-youth-reproductive-health-organized/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : परिवार नियोजन व युवा प्रजनन स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन [wpse_comments_template]

Leave a Comment