Search

पाकुड़ : कांग्रेस पार्टी नहीं विचारधारा : आलमगीर आलम

Pakur : युवा कांग्रेस की पाकुड़ विधानसभा ईकाई ने गुरुवार को युवा सम्मेलन का आयोजन किया. काशीला मोड़ स्थित मॉडल स्कूल के पास आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम व विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा कांग्रेस का अभेद किला है. भाजपा संविधान और देश की एकता को कमज़ोर कर रही है. जिसे जोड़ने के लिए ही राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब बेरोजगारों व मजदूरों के रोजगार के लिए मनरेगा लायी गयी. कोरोना में झारखंड सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. कहा कि राहुल गांधी का संकल्प मजदूरों व बेरोजगारों को रोजगार देना है. [caption id="attachment_518949" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/YUWA-CONGRESS-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> मंच पर कतारबद्ध मंत्री व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी[/caption] प्रदेश महासचिव नेता तनवीर आलम ने कहा कि 3 वर्षों में पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक के रूप में स्थापन किया गया, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी की गई, शहर से लेकर गांव कस्बे तक सड़कों का जाल बिछाया गया. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है. जब भी युवाओं ने करवट लिया तब-तब परिवर्तन की बयार बही और सत्ता बदल गई. पाकुड़ में पहले बिजली पानी सड़क की स्थिति दयनीय थी. आज इसकी स्थिति सुदृढ़ हो गई है. कहा कि कांग्रेस सिर्फ पाटी नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा है. कहा कि झारखंड सरकार ने 60 प्रतिशत वादे को पूरा कर दिया है. और बचे हुए 40 प्रतिशत काम भी 2 वर्षों के अंदर पूरा कर दिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/pakur-workshop-on-family-planning-and-youth-reproductive-health-organized/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : परिवार नियोजन व युवा प्रजनन स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp