Search

पाकुड़ : जिले में फल फूल रहा है प्रतिबंधित एटीएम लॉटरी का अवैध धंधा

Manoj Choubey Pakur : जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों प्रतिबंधित एटीएम लॉटरी का अवैध धंधा फल फूल रहा है. जानकारी के अनुसार जिले मे कई सिंडिकेट खड़े हो गये गये हैं. जो बड़े पैमाने पर लॉटरी का कारोबार संचालित कर रहे हैं. कोन-कोने में इस सिंडिकेट ने अपने एजेंट खड़े कर दिये हैं जो दिहाड़ी मजदूर, ड्राइवर, हाट में बैठने वाले छोटे दुकानदार, बेरोज़गार युवाओं को सपने दिखाकर चूना लगा रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग सिंडिकेट से लग निजी तौर पर ये गोरखधंधा चला रहे हैं. चौक चौराहे पर भरे पड़े हैं एजेंट चाय की दुकान हो या की चौक चोराहा. लॉटरी के एजेंट चप्पे-चप्पे पर मौजूद हैं. पाकुड़ प्रखंड के नबीनगर, पत्थरघटटा, नसीपुर, हिरणपुर बाजार, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुरिया चौक बाजार सहित विभिन्न इलाकों खुलेआम लॉटरी बेची जा रही है. बड़ी मछली पर पुलिस नहीं डालती हाथ लॉटरी के गोरखधंधे से पुलिस पूरी तरह बाखबर है. इसके बावजूद सिंडिकेट की ज़ड़ें गहरी होती जा रही है. कार्रवाई के नाम पर पुलिस अक्सर छोटे एजेंटो को पकड़ कर औपचारिकता पूरी करती है. यही वजह है कि ज़िले में हर रोज़ लाखों में लॉटरी का कारोबार हो रहा है. भोला भाले गरीब लोग अपनी गाढ़ी कमाई लालच में गंवा रहे हैं. यह">https://lagatar.in/pakur-the-problem-of-road-jam-taking-a-formidable-form-due-to-lack-of-parking-in-the-city/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : शहर में पार्किंग ना होने से विकराल रूप ले रही सड़क जाम की समस्या [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp