Search

पाकुड़ :  अंगिका समाज के एकता सम्मेलन में अंगिका भाषा के प्रचार प्रसार पर दिया गया ज़ोर

Pakur : योग भवन पाकुड़ में अंगिका समाज की एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अंगिका समाज के जिलाध्यक्ष भागीरथ तिवारी ने सम्मेलन की अध्यक्षता में की. सम्मेलन में मुख्य रूप से अंगिका भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने, राष्ट्रीय जनगणना पंजी (एनपीआर) में अंगिका को अंकित करने, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर एक विषय के रुप में अंगिका भाषा की पढ़ाई शुरु करने और भाषाई जनगणना में अंगिका भाषा को शामिल करने सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा हुई. अंगिका समाज के महासचिव श्रीमोहन सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि नियुक्ति नियमावली में अंगिका भाषा को शामिल करने की मांग लेकर दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को पोडैयाहाट विधायक प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में महगामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन के साथ झारखण्ड प्रदेश अंगिका समाज राज्य कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी डॉ.प्रदीप प्रभात और नरोत्तम प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. अंगिका समाज को मजबूत करने के लिए संगठन की मजबूती पर ज़ोर दिया गया. साथ ही कहा कि अंगिका समाज के विकास के लिए मातृभाषा अंगिका में ही आपसी बोलचाल, संवाद और प्रचार-प्रसार होना ज़रूरी है. सम्मेलन को संजय कुमार शुक्ला, प्रो.मनोहर कुमार, विनय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भागीरथ तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष हिसाबी राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नरोत्तम कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह और अनिल कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में डॉ.अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, शम्भू कान्त झा, रामरंजन कुमार सिंह ने भी अपनी बातें रखी. यह">https://lagatar.in/pakur-bjp-opened-front-against-hiranpur-bdo-post-baazi-against-bdo/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : हिरणपुर बीडीओ के ख़िलाफ़ भाजपा ने खोला मोर्चा, बीडीओ के ख़िलाफ़ की पोस्टबाज़ी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp