Search

पाकुड़ : झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने मुनेश्वर सिंह को दी श्रद्धांजलि

Pakur : झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की पाकुड़ जिला इकाई ने शहीद मुनेश्वर सिंह की शहादत दिवस पर उन्हें याद किया. मुनेश्वर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर सहायक अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखा गया. संघ के अध्यक्ष एजाजुल हक ने कहा कि हम सबों को हक और अधिकार दिलाने के लिए मुनेश्वर सिंह आंदोलन के दौरान शहीद हुए. मुनेश्वर सिंह पारा शिक्षक थे जो 2008 में आंदोलन के दौरान शहीद हो गए थे. श्रद्धांजलि सभा में एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय, झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष एजाज उल हक, जिला सचिव मानिक मंडल, संयुक्त सचिव केताबुल शेख, जिला संयोजक अजहारुल हक, प्रखंड कोषाध्यक्ष नसीम, प्रखंड सचिव सेताबुददीन, मो आनेसुर रहमान, आनजारुल शेख, रफिक, शीला हेंब्रम, डेजी एलिजाबेथ मुर्मू,  सपन मंडल, सकल हेमब्रम ब्रज मोहन ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/pakur-dsos-warning-to-pds-dealers-with-less-than-90-food-grains-distribution/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : 90 प्रतिशत से कम खाद्यान्न वितरण वाले पीडीएस डीलरों को डीएसओ की चेतावनी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp