Pakur : राजमहल लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा पाकुड़ प्रखंड के करीब 12 पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कालिदास गांव स्थित शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. उन्होंने गांवों में जाकर जनता से सीधा संवाद किया और विकास के नाम पर वोट देने की अपील की. इस दौरान बच्चों ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का मुखौटा पहनकर मैं हूं हेमंत का नारा दिया. सांसद विजय हांसदा ने बच्चों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.
इधर, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी विजय हांसदा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. विजय हांसदा ने कार्यकर्ताओं के साथ पाकुड़ प्रखंड के कालिदासपुर, सोनाजोड़ी, कोलाजोड़ा, पोचाथोल, नरोतमपुर, इसाकपुर, रहसपुर, नवादा, ईलामी, तारानगर व संग्रामपुर में लोगों से मुलाकात कर विजय हांसदा को विजयी बनाने की अपील की. अभियान में महमूद आलम, मनोज चौबे, हबीबुर्रहमान, मुसलोदीन शेख, मंजुला हांसदा, साइन परवेज, राजेश सरकार, मुशर्रफ हुसैन, मुबारक हुसैन, नदीम शेख, तारकेश्वर भगत, पप्पू गंगवानी, जगदीश भगत आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : डुमरी में खुला झामुमो का चुनाव कार्यालय, सभी ने लिया मथुरा को जिताने का संकल्प