Pakur : झामुमो के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री हाज़ी हुसैन अंसारी की दूसरी पुण्यतिथि पर 3 अक्टूबर को जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के आवासीय कार्यालय पर हाजी हुसैन अंसारी की दूसरी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. झामुमो नेताओं ने हाजी हुसैन की तस्वीर पर शअरद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. ज़िलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि वे सरल, सर्वसुलभ और दृढ़ विश्वास व मिलनसार वाले जन नेता थे. उनकी सोच राज्य के गरीब, आदिवासी, दलित व पिछड़े सहित सभी वर्गों के हितों से जुड़ा था. प्रदेशष का जनमानस हमेशा उन्हें याद रखेगा. कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुसलेउद्दीन शेख़, महमूद आलम, नगर सचिव नूरआलम, प्रकाश सिंह, वार्ड कमिश्नर कमल रावत, जाकिर हुसैन, असीम अकरम, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : कांग्रेसियों ने मनाई महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती
[wpse_comments_template]