Search

पाकुड़ : विश्व आदिवासी दिवस समारोह की तैयारी को लेकर झामुमो ने की बैठक

Pakur : विश्व आदिवासी दिवस समारोह के आयोजन को लेकर झामुमो कार्यालय में झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव की अध्यक्षता में 8 अगस्त को क बैठक की. जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि आदिवासी दिवस पर पाकुड़ स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह भवन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. इस ऐतिहासिक दिन को झामुमो बड़ी धूमधाम से मनाती आई है. जिला सचिव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा. इस दौरान एक गोष्ठी मे आदिवासी समस्याओं और सके सार्थक उत्थान को लेकर चर्चा किया जाएगा. इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जेगा. जहां समृद्ध आदिवासी लोकनृत्य और परंपरा की अनूठी झलक दिखाई जाएगी. बैठक में झामुमो जिला प्रवक्ता वंशराज गोप, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य मिथिलेश घोष, निशा सबनम हांसदा, जोस्फीना हेंब्रम, सुशीला देवी, प्रखंड अध्यक्ष मुसलेउद्दीन सेख, अनारुद्दीन मिया, महमूद आलम ,उमर फारूक, बीरू घोष सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/pakur-minister-alamgir-alam-will-start-the-pride-padyatra-of-independence-in-the-district/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : ज़िले में मंत्री आलमगीर आलम करेंगे आजादी की गौरव पदयात्रा का आगाज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp