Pakur : झामुमों जिला अधयक्ष श्याम यादव के आवासीय कार्यालय में पार्टी सुप्रीमों सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 79वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ज़िला सचिव सुलेमान बास्की ने कहा कि आज पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से झामुमो सुप्रीमों को पक्ष-विपक्ष की तरफ से बधाई दी जा रही है. पूरे झारखंड में झामुमो नेता जगह-जगह केक काट कर अपने नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. कहा कि शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन झारखंड के आदिवासी मूलवासी के उत्थान में लगाया. उन्होंने अलग राज्य के आंदोलन के साथ-साथ महाजनी प्रथा और सूदखोरी को खत्म करने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें बहुत सी यातना भी सहनी पड़ी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप केन्द्रीय सदस्य मिथिलेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष अजफरुल शेख, सचिव नूरआलम, उमर फारूक, प्रकाश सिंह, कौसर शेख, जाकिर शेख, उपाध्यक्ष पिन्टू सिंह, सुनिराम किस्कू, तनवीर आलम, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : छात्रों ने लोगों को बताए हेलमेट और सीट बेल्ट की अहमियत