Pakur : पाकुड़ (Pakur)– मौसी बाड़ी से अपने घर के लिए भगवान जगन्नाथ रवाना हुए. इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ, राधा रानी और मदन मोहन की पारंपरिक विधि से पूजन किया गया. इसके बाद प्रतिमाओं को रथ पर सवार किया गया. रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा संपन्न पंडित भरत मिश्र ने किया. भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा 8 दिनों तक कालीबाड़ी मंदिर स्थित रंग महल में व्यतीत किए.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : उद्यमिता विकास पखवाड़ा में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
Leave a Reply