Pakur : माटी पुत्र कहे जाने वाले झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता और झामुमो के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष स्व. निर्मल महतो की 36वीं पुणिथिति पर 8 अगस्त को पाकुड़ में झामुमो कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की. झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के आवासीय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्याम यादव. जिला सचिव सुलेमान बास्की सहित झामुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सूदखोरों के ख़िलाफ़ लड़ी लड़ाई जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की स्व. निर्मल महतो ने झारखंड अलग राज्य को लेकर व्यापक आंदोलन चलाया था. सूदखोरों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. शोषण के विरुद्ध, गरीबों, मजदूरों, किसानों के हक के लिए आवाज उठाई. झारखंड के सबसे बड़े छात्र संगठन आजसू का जन्म इन्हीं के अथक प्रयास से हुआ था. जिला सचिव सुलेमान बास्की ने कहा कि बिहार से झारखंड अलग हुआ और सूदखोरों और सामंतों से ग्रामीणों को राहत मिली, तो उनकी मुहिम का भी बड़ा असर रहा है. आंदोलनकारी छवि को देखते हुए निर्मल महतो को 1980 में पार्टी में शामिल किया था. शिबू सोरेन निर्मल महतो से इतने प्रभावित हुए कि तीन वर्ष बाद ही उन्होंने निर्मल महतो को झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष बना दिया और खुद महासचिव बन गए. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य मिथिलेश घोष, निशा सबनम हांसदा, जोस्फीना हेंब्रम, सुसीला देवी, प्रखंड अध्यक्ष मुसलेउद्दीन सेख, अनारुद्दीन मिया, महमूद आलम, उमर फारूक, बीरू घोष, नगर सचिव नूर आलम, नगर उपाध्यक्ष राजू सिंह, तनवीर हुसैन, असीम अकरम, सुभाषणी देवी, राहुल साहा, प्रदीप हाजरा सहित दर्जनों मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/pakur-bjp-held-a-meeting-regarding-the-tricolor-campaign-at-every-house/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा ने की बैठक [wpse_comments_template]
पाकुड़ : 36 वें शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद निर्मल महतो

Leave a Comment