Pakur : प्रांतीय यादव महासभा की बैठक 5 मार्च को सिंधीपाड़ा स्थित प्रांतीय यादव महासभा के जिला महासचिव वंशराज गोप के आवास में हुई. बैठक की अधयक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा यादव ने की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. जिले में एक हजार नए सदस्यों को महासभा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया. सदस्यता अभियान 15 मार्च से शुरू होगा. बैठक में 7 मार्च को दोपहर तीन बजे राजापाड़ा के कालीतल्ला सामुदियक भवन में होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सदस्यों से कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में यादव समाज के लोगों को लेकर समारोह में आएं. बैठक में अजय यादव,शंभू यादव,कालीचरण घोष,शिवनारायण यादव, अमित यादव, राजेश यादव, पीयूष घोष, नकुल यादव, पारसनाथ घोष, बैद्यनाथ यादव शामिल हुए.
यह भी पढ़ें :पाकुड़ : डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण