Search

पाकुड़ : सांसद विजय हांसदा करेंगे गांवों का सघन दौरा

Pakur : झामुमो नेताओं की एक बैठक शनिवार को ज़िलाध्यक्ष श्याम यादव के आवासीय कार्यलय पर प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदर प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया. प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख ने बताया कि रविवार 8 जनवरी को राजमहल सांसद विजय हांसदा पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत चेंगाडंगा, नसीपुर, सीतापहाड़ी और नबीनगर का सघन दौरा करेंगे. अगले दिन 9 जनवरी को सांसद झिकरहटी पश्चिमी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. [caption id="attachment_520863" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/JMM-KARYAKARTA-300x136.jpg"

alt="" width="300" height="136" /> बैठक में मौजूद झामुमो कार्यकर्ता[/caption] बैठक में नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, प्रखण्ड सचिव राजेश सरकार, उपाध्यक्ष अजफरुल शेख, सह सचिव कौसर शेख, हबीबुर्रहमान, महमूद आलम, मोकलेसुर रहमान, अनेकुल आलम, सेलिम शेख, जाकिर शेख ,फ़िरोज शेख ,फुरकान शेख, एस्टेफन, विजय किस्कु, बलाय सोरेन सहित प्रखंड के सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/pakur-minister-alamgir-alam-listened-to-the-problems-of-common-people/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : मंत्री आलमगीर आलम ने सुनी आम लोगों की समस्याएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp