Pakur : जिले के नए जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने 8 अगस्त को जिले के 20वें जिला शिक्षा अधीक्षक के रूप में योगदान किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना ही उनकी प्राथमिकता होगी. शिक्षक विद्यालय में अधिक ध्यान दें. शिक्षक विद्यालय अवधि के बाद ही ऑफ़िस आये. उन्होनें कहा कि बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी. शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का भी सार्थक प्रयास किया जाएगा.
इससे पहले विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने डीएसई मुकुल राज को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर शिक्षक संघ के विश्वनाथ पंडित, मिथिलेश कुमार सिन्हा, ललित मंडल, बीरेंद्र सिंह, एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी सह जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार राय मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : विश्व आदिवासी दिवस समारोह की तैयारी को लेकर झामुमो ने की बैठक
[wpse_comments_template]