Search

पाकुड़ : समन्वय के साथ काम करें अधिकारी-कर्मी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त

जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा, समस्याओं के निष्पादन का निर्देश Pakur : समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार 19 जुलाई को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त वरुण रंजन ने की.  उपायुक्त ने आपूर्ति, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, राजस्व, विद्युत, मनरेगा एवं आवास योजना आदि से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. विभिन्न विभागों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यरत योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी लाभुकों को लाभान्वित करने और समस्याओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना संबंधित पदाधिकारियों का कर्तव्य है, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग में ग्रीन कार्ड व अन्य कार्यों के लिए आपसी समन्वय के साथ त्वरित निष्पादन का निदेश दिया. 90 प्रतिशत से कम राशन जिन डीलरों ने वितरण किया उन्हें शत प्रतिशत वितरण करने को कहा गया. जिले में को आपदा आने पर पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र मुआवजा देने का आदेश दिया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि 8 लाख 30 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. इनमें से 5 लाख 31 हजार 214 लोगों का कार्ड बना है. सभी का शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया. कृषि विभाग के कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत 2551 किसानों के लंबित ई-केवाईसी को शत प्रतिशत कराने के लिए 31 जुलाई तक समय दिया गया. श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 4 लाख 10 हजार अकुशल श्रेणी के श्रमिकों का निबंधन करने हेतु लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें 1 लाख 26 हजार शेष निबंधन को अभियान के तहत लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश मिला. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को रात में क्रशर में विद्युत आपूर्ति रोकने का निर्देश दिया गया. रात में संचालित होने वाले क्रशर के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी को टीम बनाकर कार्रवाई करने को कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त मो शाहिद अख्तर, सहायक दंडाधिकारी-सह-सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, सिविल सर्जन डॉ मंटु कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी,  अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार दास, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें: पाकुड़">https://lagatar.in/national-lok-adalat-in-pakur-on-september-9-the-district-judge-held-a-meeting-with-the-advocates/">पाकुड़

में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को, जिला जज ने अधिवक्ताओं संग की बैठक [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp