Search

पाकुड़ : अवैध माइनिंग व परिवहन पर रोक लगाएं अधिकारी- डीसी

कोल कंपनियों के साथ बैठक में दिया निर्देश

Pakur :  पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में कोयला कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों के साथ खनन कार्यों व परिवहन पर विस्तार से चर्चा की. अधिकारियों से दो टूक कहा कि अवैध खनन और ढुलाई पर रोक सुनिश्चित करें. इसमें तनिक भी ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कोयला कंनियों की समस्याओं की भी जानकारी ली समाधान का आश्वासन दिया. डीसी ने कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों को गांवों में कौशल विकास के लिए किए गए सर्वे और चिह्नित गांवों की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराएन को कहा. साथ ही एसडीओ, डीटीओ व जिला खनन पदाधिकारी को औचक जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, एसडीओ हरिवंश पंडित, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार व कोल कंपनियों के प्रतिनिधि शमिल थे. यह भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakurs-new-sp-prabhat-kumar-takes-charge/">पाकुड़

के नए एसपी प्रभात कुमार ने कार्यभार संभाला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp