Pakur : पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण के 50 वें जन्मदिन के अवसर पर पतंजलि योग समिति पाकुड़ ने जड़ी-बूटी दिवस मनाया. इस मौके पर स्टाल लगाकर स्थानीय लोगों और राहगीरों को जड़ी-बूटी के महत्व से अवगत कराया. भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक संजय कुमार शुक्ला ने जड़ी-बूटी से होने वाले फायदे लोगों को बताये.
जड़ी-बूटी के सेवन को किया गया प्रेरित
स्टाल में पुर्ननवा, भूमि आंवला, दम्बेल, एलोबेरा, पथलचट्टा, गूडमार, भृंगराज, हडजोड़, अर्जुन, आंवला, गिलोय आदि मुख्य केन्द्र रहे. जिला संयोजक संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव पूरा देश मना रहा है. बालकृष्ण महाराज 50 वर्ष के हो गए. कहा कि आयुर्वेद और जड़ी-बूटी के प्रसाच प्रसाद में आचार्य बालकृष्ण का योगदान अतुलनीय है. जड़ी-बूटी के सेवन के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्षा काल में सभी लोगों को पुर्ननवा, भूमि आंवला का सेवन जरूर करना चाहिए. पतंजलि की सदस्या डाली मित्रा ने बताया कि भृंगराज पेट और बाल के लिए उपयोगी है. इस मौके पर संजय साह, समीर कुमार दास, कृष्णा शर्मा, मुन्ना, मनोज कुमार, सोहगिनी मरांडी, कुंदन शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : 8 और 10 अगस्त को ब्लड डोनेशन ब्लड ग्रुपिंग कैंप का होगा आयोजन