Pakur : जिले में एक ही थाने में पिछले 1 वर्ष से अधिक समय तक कार्य कर चुके 9 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल के निर्देश पर इन पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. इसके साथ ही नगर, मुफस्सिल, हिरणपुर व मालपहाड़ी थाने में पदस्थापित नौ पुलिस कर्मियों का तबादला किया है. एसपी ने निर्देश दिया है कि जल्द ही अधिकारी थाने में योगदान करें. एसपी ने यह निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) के कार्यालय से प्राप्त निर्देश के बाद किया है.
इसे भी पढ़ें –Khatron Ke Khiladi 11 का नया प्रोमो रिलीज, स्टंट में चीखती चिल्लाती नजर आयी निक्की तंबोली
जानें, कौन पुलिसकर्मी कहां गये
- कोर्ट कार्यालय पाकुड़ में प्रतिनियुक्त जेएसआइ विकास प्रसाद को नगर थाने में योगदान करने का निर्देश दिया है.
- पुलिस केंद्र, पाकुड़ में प्रतिनियुक्त बृजमोहन राम को नगर थाने में योगदान करने का निर्देश मिला है.
- लिट्टीपाड़ा थाने में पदस्थापित एएसआइ विपिन कुमार और अरविंद कुमार को मुफस्सिल थाना में योगदान देंगे.
- पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त छोटेलाल यादव को हिरणपुर थाना में योगदान देंगे.
- नगर थाने में मुंशी का काम संभाल रहे एएसआइ शंकर प्रसाद यादव को मुफस्सिल थाना में योगदान देंगे.
- नगर थाने में पदस्थापित एएसआइ उपेंद्र यादव को मुफस्सिल थाना में योगदान देंगे.
- मुफस्सिल थाने में पदस्थापित जगदीश तांती को एससी-एसटी थाना में योगदान देंगे.
- एससी-एसटी थाने में पदस्थापित एएसआइ विरेंद्र सिंह को मालपहाड़ी ओपी में योगदान करेंगे.
इसे भी पढ़ें –खर्चा उठाना पड़ रहा भारी, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी
पुलिस उप महानिरीक्षक से मिले निर्देश के बाद एसपी ने की पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग
एसपी मणिलाल मीणा ने बताया है कि पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि एक ही थाने में एक वर्ष से अधिक समय बीता चुके अधिकारियों को दूसरे थाने व ओपी में भेजा जाए.
इसे भी पढ़ें –Godda : हमसफर एक्सप्रेस चलने से यात्रियों को मिल रही सहूलियत, पर पैसेंजर ट्रेन एक्सटेंशन नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी
महेशपुर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी
वहीं जिले के महेशपुर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिनों प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला स्थित शुभो ज्वेलर्स में चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया. तेज बारिश का फायदा उठाते हुए चोरों ने सबसे पहले दुकान के बाहर लगे ग्रिल में लोहे के रड के माध्यम से दो तालों को तोड़ा एवं दुकान में प्रवेश करने का प्रयास किया. ताला तोड़ने के दौरान शटर का दोनों लॉक टूट गया. इस कारण चोरी नहीं कर पाया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
इसे भी पढ़ें –केंद्र ने हर घर जल योजना के 5200 करोड़ पर लगायी रोक, पिछले बजट का 137 करोड़ खर्च नहीं कर सका विभाग
[wpse_comments_template]