Pakur : सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य को लेकर 3 अगस्त को रविंद्र भवन, टाउन हॉल मुखियाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया. जहां उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी मुखिया को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित सभी नवनिर्वाचित मुखियाओं को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में उपायुक्त ने नवनिर्वाचित मुखिया को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करना होगा. मनरेगा, आवास योजना, 15 वें वित्त आयोग सहित तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन और मोनेटरिंग पर ज़ोर दिया. योजना के चयन, धनराशि और खर्च का तरीके के साथ क्रियान्वयन को लेकर गंभीर और जागरूक होने को कहा गया. लोगों के साथ लगातर संवाद बनाकर समस्याओं को प्रखंड स्तर अधिकारिय़ों तक पहुंचाने को भई कहा गया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, डीपीएम रितेश कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक निभा कुमारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/pakur-district-supply-officer-inspected-public-distribution-system-shops/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली दुकानों का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]
पाकुड़ : नवनिर्वाचित मुखियाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

Leave a Comment