Search

पाकुड़ : मणिपुर में हिंसा के खिलाफ विपक्ष का धरना-प्रदर्शन 1 अगस्त को

इंडिया के घटक दलों की बैठक में लिया गया निर्णय

Pakur : एनडीए के खिलाफ गठित विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया के पाकुड़ कार्यालय में 31 जुलाई को घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई. झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहयोगी दलों के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. बैठक में मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार के विरोध में 1 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित रवींद्र चौक पर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. श्याम यादव ने कहा कि प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मणिपुर की भाजपा सरकार को अभिलंब हटाने की मांग की जाएगी. बैठक में कांग्रेश के जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, सचिव सैमुनल इस्लाम, शाहिन परवेज, प्रदीप रजक, जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल, नगर अध्यक्ष वपन मंडल, अमन कुमार भगत, सीपीआईएम के जिला प्रभारी सह सचिव नादेर हुसैन, देवाशीष दत्त गुप्त, राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष महावीर मढैया, सचिव कारनलिस मरांडी, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशराफुल शेख, झामुमो के जिला सचिव सुलेमान बास्की, महमूद आलम आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-kanika-mahila-samiti-gave-computer-to-gyandeep-abhiyan-trust/">बेरमो

: कनिका महिला समिति ने ज्ञानदीप अभियान ट्रस्ट को दिया कंप्यूटर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp