Pakur : पाकुड़ (Pakur)- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने विधिक जागरूकता शिविर सशक्तिकरण शिविर का आयोजन रविंद्र भवन में किया. शिविर में जिला कल्याण शाखा, डीआरडीए, जिला पशुपालन कार्यालय, जिला आपूर्ति शाखा, श्रम अधीक्षक कार्यालय, जिला समाज कल्याण शाखा, जेएसएलपीएस, सिविल सर्जन कार्यालय, अंचल कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों के पदाधिकारी मौजूद थे. शिविर में लाभुकों के बीच कुल 11 करोड़ 91 लाख 64 हजार 435 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी रंजना अस्थाना, पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिल्पा मूर्मू, सिविल जज कमल प्रकाश, एसीजेएम अजय कुमार गुड़िया, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, डीडीसी मो. शाहिद अख्तर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में रंजना अस्थाना ने कहा कि जिला विधिक जाकरूकता शिविर में दोनों पक्षों के मामले सहज तरीके से सुलझाए जाते हैं. शिविर में साधारण लोगों को भी कानूनी हक दिलाया जाता है. लोगों को अपने कानूनी हक की रक्षा करना संवैधानिक अधिकार है. शिविर में सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव, पाकुड़ बीडीओ मोहम्मद शफीक आलम, पाकुड़ सीओ आलोक वरुण केसरी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी केके भारती, पाकुड़ सीडीपीओ चित्रा यादव, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=341375&action=edit">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : पूर्व जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात [wpse_comments_template]
पाकुड़ : विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, लाभुकों में बंटी 11 करोड़ से ज्यादा की परिसंपत्ति

Leave a Comment