Search

पाकुड़  : रवीन्द्र भवन में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Pakur : पाकुड़  (Pakur) – ऊर्जा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त सहभागिता से 25 जुलाई को रवीन्द्र भवन में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम, उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, मुख्य अभियंता भारत भूषण दास ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि कोयला का भंडार होने के प्रदेश में बिजली की समस्या है. पाकुड़ में लोग बिजली की कटौती से परेशान है. इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. पाकुड़ के लोगों को 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत हैं. मुख्य अभियंता (पन बिजली) दामोदर घाटी निगम भारत भूषण दास ने अपने संबोधन में उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि उत्पादन क्षमता 2014 में 2 लाख 48 हज़ार 554 मेगावाट से बढ़कर आज 4 लाख मेगावाट हो गई है. जो मांग से 1 लाख 85 हज़ार मेगावाट अधिक है. भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य योजना अंतर्गत 25 जुलाई से 30 जुलाई तक जनभागीदारी बिजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, कार्यपालक अभियंता सतनारायण पातर, उप मुख्य अभियंता आलोक गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=368491&action=edit">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ :  झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, खेती की जगी उम्मीद   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp