Search

पाकुड़ :  आज़ादी के अमृत महोत्सव पर पैदल तिरंगा यात्रा और रेस वॉकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Pakur : आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बिरसा विजन तिरंगा उत्सव समिति पाकुड़ 13 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय मोड़ से स्वामी विवेकानंद चौक तक पैदल तिरंगा यात्रा और रेस वॉकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. इसकी जानकारी समिति के प्रतिनिधि प्रसन्ना शंकर मिश्रा और रणवीर सिंह ने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में दी. प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और प्रथम से पांचवे स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूर्व संध्या पर विभिन्न चौक चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. वही कार्यक्रम में उपस्थित बिरसा विजन तिरंगा उत्सव समिति के हिसाबी राय ने कहा कि देश की आन बान शान तिरंगे के सम्मान में शहर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर ऐतिहासिक लम्हे का भागीदार बनना चाहिए. मौके पर जवाहर कुमार सिंह, अनिकेत गोस्वामी, श्रवण कुमार साह, नारायण चन्द्र राय, बादल साह, पंकज अग्रवाल, अशोक कुमार सिन्हा मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/pakur-minister-alamgir-alam-attended-the-gaurav-yatra/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : गौरव यात्रा में मंत्री आलमगीर आलम ने किया शिरकत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp