Search

पाकुड़ : पीडीएस डीलर ने 6 माह से नहीं दिया राशन, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Manoj Choubey Pakur : जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाजोड़ी, वनजिरली और बाड़ू गांव के ग्रामीणों ने 26 अगस्त को लिट्टीपाड़ा तिलका मांझी चौक पर गोड्डा, दुमका, पाकुड़ और साहेबगंज जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. जिससे सड़क पर चारों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

सुनवाई नहीं हुई, तो सड़क पर आए

लाभुक मानवेल किस्कू, रामशील सोरेन, समीर टुडु, प्रकाश सोरेन, अनिता मुर्मू, संजली टुडू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस डीलर ने पिछले छः महीने से सोनाजोड़ी, वनजिरली और बाड़ू गांव के ग्रामीणों को राशन नहीं दिया है. बताय़ा कि 23 अगस्त को बीडीओ को लिखित आवेदन देकर अवगत करवाया गया. लेकिन ना ही उन्हें राशन मिला और ना ही डीलर पर कोई कार्रवाई हुई. जिसके बाद ग्रामीणों को सड़क जाम करने को मजबूर होना पड़ा.

बीडीओ के लिखित भरोसे पर जाम हटी

जाम की खबर मिलते ही बीडीओ सुभाष दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, एसआई मिथुन कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण राशन वितरण के लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे. बीडीओ सुभाष दास ने कहा कि पूर्व का डीलर निलंबित है. बीडीओ ने 28 से 31 अगस्त के बीच राशन वितरण करने का लिखित भरोसा दिया.

तकनीकी गड़बड़ी थी वजह

बीडीओ ने कहा कि डीलर का फिंगर काम नहीं करने के कारण डीलर के ही भतीजे जॉन मालतो का फिंगर ई पोश मशीन में डलवाया था. जॉन नवंबर 2021 को पैसे के अभाव में काम करने के लिए दूसरा राज्य में चला गया. इसी कारण वितरण नहीं किया गया. जिसे लेकर डीलर अरुण मालतो से स्पष्टीकरण मांगा गया था. बीडीओ ने कहा कि डीलर 28 से 31 अगस्त के बीच राशन का वितरण करेगा. नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी. यह">https://lagatar.in/pakur-badabasko-village-of-amdapara-block-is-still-far-away-from-basic-facilities/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : अमड़ापाड़ा प्रखंड का बड़ाबासको गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp