डीएसओ ने की कार्रवाई, कार्डधारियों ने राशन वितरम में गड़बड़ी का लगाया था आरोप
Pakur : डीसी वरूण रंजन के निर्देश पर सरकारी खाद्यान्न गबन करने के आरोप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पाकुड़िया प्रखंड के बीचपहाड़ी पंचायत के पीडीएस डीलर अन्ता राय का लाइसेंस रद्द कर दिया है. बीते महीने 21 जून को चांदना गांव के 11 कार्डधारियों ने पाकुड़िया प्रखंड के एमओ से 2 माह से राशन ना मिलने की शिकायत की थी. जांच के दौरान कार्डधारियों के आरोप सही सिद्ध हुए और कई गड़बड़ियां मिली. जांच में फरवरी माह से जून महीने तक 39 क्विंटल अनाज गबन का खुलासा हुआ. जिसके बाद पीडीएस डीलर अन्ता राय से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तत्काल प्रभाव से लाइसेंस को रद्द कर दिया गया. यह">https://lagatar.in/pakur-enrollment-of-all-children-should-be-done-by-july-15-dc/">यहभी पढ़ें : पाकुड़ : 15 जुलाई तक सभी बच्चों का हर हाल में हो नामांकन : डीसी [wpse_comments_template]
Leave a Comment