Search

पाकुड़ : हूल दिवस पर सिद्धो कान्हू पार्क में लगेगा लोगों का जमावड़ा

Pakur : शुक्रवार 30 जून को हूल दिवस पर जिले में विभिन्न राजनीतिक दल, छात्र संगठन, आदिवासी व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किया है. पाकुड़ नगर स्थित सिद्धो कान्हू पार्क में विभिन्न संगठनों का जमावड़ा होगा. बड़ी संख्या में लोग और छात्र वीर शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पुराना सदर अस्पताल मोड़ से सिद्धो कान्हू पार्क तक जुलूस निकालेगा. झामुमो नेता सिद्धो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सिद्धो कान्हो की शहीद स्थल साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित भोगनाडीह रवाना होंगे. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह">https://lagatar.in/pakur-rath-yatra-of-lord-jagannath-started-from-mausi-bari-great-enthusiasm-was-seen-among-the-people/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : मौसी बाड़ी से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, लोगों में दिखा गज़ब का उत्साह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp