Search

पाकुड़ :  रेलवे मैंदान में चार दिवसीय गणपति महोत्सव की तैयारी ज़ोरों पर

Pakur : सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ द्वारा चौबिस गणपति महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. समिति के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष रेलवे मैदान में 24वां गणपति महोत्सव का आयोजन 31 अगस्त से तीन सितंबर तक किया जाएगा. महोत्सव की तैयारी ज़ोरों पर है. भव्य पंडाल बनाने में कारीगर दिन रात जुटे हुए हैं. 31 अगस्त को गणपति प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, पुष्पांजलि और संध्या आरती के साथ भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा. भक्ति जागरण में जमालपुर के व्यास विजय चौधरी, मोनी सिंह और उनकी मंडली कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. दूसरे दिन संध्या में बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसका उद्घाटन उपायुक्त वरुण रंजन और पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन करेंगे. दो सितंबर को नृत्य प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. अंतिम दिन तीन सितंबर को दोपहर तीन बजे डांडिया और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके उपरांत प्रतिमा के नगर भ्रमण के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. समिति के संस्थापक हिसाबी राय ने बताया कि गणपति महोत्सव को लेकर समिति के सदस्य और स्थानीय युवा तैयारी में उत्साह के साथ लगे हुए हैं. संपूर्ण रेलवे मैदान, पूजा स्थल और स्टेशन रोड को भगवा झंडे से सजाया जा रहा है. ध्रुव भगत के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है और विद्युत सज्जा की तैयारी की जा रही हैं. पुरोहित सजल चटर्जी और काली राय के द्वारा पूजा की विधिवत तैयारी हो रही है. यह">https://lagatar.in/pakur-two-day-football-tournament-started-in-bank-colony-16-teams-involved/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : बैंक कॉलोनी में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु, 16 टीमें शामिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp