Pakur: सत्य सनातन संस्था के सदस्य व तातीपाड़ा निवासी प्रिंस ने राजापाड़ा निवासी व डीईओ कार्यालय में कार्यरत 44 वर्षीय इंद्रमोहन सिंह को 23 अप्रैल को रक्तदान किया. संस्था के अजय भगत ने बताया कि इंद्रमोहन सिंह को लिवर सिरोसिस है. तबियत खराब होने से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने रक्त चढ़ाने का सलाह दिया है जिस पर उनके पुत्र अभिजीत आनंद ने संस्था से संपर्क किया. सूचना पाते ही संस्था के प्रिंस ने बिना समय गंवाए रक्तधिकोष में छठा बार रक्तदान किया. अभिजीत आनंद ने संस्था और रक्तदाता को धन्यवाद दिया है. रक्तदाता प्रिंस ने कहा कि रक्तदान करने से किसी का जान बचाने का सौभाग्य प्राप्त होता है इससे बढ़कर और क्या चाहिए. मौके पर सत्यम कृष्णा,नवीन कुमार, पियूष कुमार, हर्ष भगत आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:गोड्डा : बाइक लूट में शामिल अंतर्राज्ययीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]