नेतृत्व विषय पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
Pakur : विद्यालय नेतृत्व विषय पर डायट सभागार पाकुड़ में प्रधानाध्यापकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ. समापन समारोह में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी जूही रानी ने प्रशिक्षण में शामिल प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रमाणपत्र दिया. इस दौरान विद्यालय को बेहतर बनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. कई तरह की गतिविधियां भी संचालित की गईँ, जिसमें स्वयं का विकास, नेतृत्व शैली की समझ, विद्यालय प्रमुख के रूप में प्राथमिक कार्य, सतत विकास, शिक्षण प्रशिक्षण प्रक्रिया का रूपांतरण, विद्यालय व शिक्षा का उद्देश्य, बच्चों की विकासात्मक आवश्यकताओं को समझना, बाल केंद्रित शिक्षण शास्त्र की समझ, कक्षा में सक्रिय अधिगम का प्रयोग, नवाचार और विद्यालय विकास योजना विषय पर व्यापक चर्चा की गई. क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी जूही रानी ने कहा कि विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन में प्रधानाध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. प्रधानाध्यापक सहयोगी शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावकों, बच्चों के साथ वरीय पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं. डायट हमेशा शिक्षकों के लिए खुला है जब भी आपको किसी तरह के सहयोग या परामर्श की आवश्यकता हो आप यहां आ सकते हैं.
वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय ने कहा कि दो-तीन महीने में एक बार जिले के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक होनी चाहिए. ताकि शिक्षा के विकास को लेकर चर्चा की जा सके. इससे आगे बेहतर करने में मदद मिलेगी. प्रशिक्षक जूही शिवानी, सुजय दास, आशुतोष कुमार व वीणा कुमारी ने विषय के बारे में विस्तार से बताया. समारोह में सभी को मतदान मतदान की शपथ दिलाई गई. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय, सुप्रिया कुमारी, श्वेता दुबे, कुणाल कश्यप, मनोज मरांडी, विनय मूर्मू, जन्मेजय महतो, शमशेर आलम, यशवंत कुमार, सुशील दास, नसीम अख्तर समेत अन्य प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : आगे बन रही सड़क, पीछे से उखड़ने लगी
[wpse_comments_template]