Search

पाकुड़ : लोक अभियोजक का अपना कार्यालय नहीं, पीडब्ल्यूडी के भवन से चल रहा है काम

Manoj Choubey Pakur : आम लोगों के लिए न्याय प्रक्रिया, सहज, सरज और सुगम हो इसके लिए लोक अभियोजक की व्यवस्था की गई है. लेकिन पाकुड़ जिले में लोक अभियोजक का अपना कार्यालय नहीं ही है. अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के भवन में लोक अभियोजक का कार्यालय शिफ्ट है. [caption id="attachment_394053" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/rajesh-lal-lok-abhiyojak-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> लोक अभियोजक राजेश कुमार लाल[/caption] लोक अभियोजकों के दस पद, 8 रिक्त लोक अभियोजक राजेश कुमार लाल ने बताया कि पाकुड़ ज़िले में कुल 9 कोर्ट हैं. वर्तमान में दो ही लोक अभियोजक हैं. जबकि लोक अभियोजकों के लिए कुल दस पद स्वीकृत हैं. राजेश लाल कहते हैं कि दस लोगों का काम दो से संभव नहीं है. लोक अभियोजकों की कमी रहने के कारण एक दिन का काम क सप्ताह में होता है. जिसके कारण न्याय प्रक्रिया में देरी होती है. कंप्यूटर है मगर ऑपरेटर नहीं, अकाउंटेंट और पियून भी नहीं लोक अभियोजक राजेश लाल ने बताया कि कार्यालय में कंप्यूटर है. लेकिन ऑपरेटर नहीं है. जिससे किसी भी प्रकार की ड्राफ्टिंग या टाइप करने के लिए बाहर जाना पड़ता है. टाइप कराने के लिए राशि देनी पड़ती है. कार्यालय में अकाउंटेंट और पियून की भी नियुक्ति नहीं हुई है. जिससे काफी दिक्कतें होती है. प्रिंटर है, इनके भी पैसे आते हैं लेकिन प्रिंट निकालने वाला कोई नहीं है. सब काम लोक अभियोजक को ही करना पड़ता है. भवन निर्माण के लिए डीसी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी राजेश कुमार लाल ने आगे बताया कि 4 वर्ष पहले भवन निर्माण के लिए चार कमरा, शौचालय, बाथरूम सहित स्वीकृत हो चुका है. विभाग से लिखित में उपायुक्त को इसकी सूचना भेजी गई है. लेकिन आज तक उपायुक्त के द्वारा अग्रतर कार्यवाही नहीं की गई है. जिसके कारण आज तक लोक अभियोजक का अपना भवन निर्माण नहीं हो पाया. राजेश लाल ने कहा कि लोक अभियोजक का अपना भवन होने से स्टाफ, वादी, फरियादी को बैठने की सुविधा होगी और काम भी सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगा. यह">https://lagatar.in/pakur-crowds-of-devotees-thronged-temples-on-krishna-janmashtami-devotees-kept-chanting-hare-krishna/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भक्त लगाते रहे ‘हरे कृष्णा’ का जाप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp