Search

पाकुड़ : जूट मित्रों को दी गई गुणवत्तापूर्ण उत्पादन की जानकारी

Pakur : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आई केयर परियोजना के अंतर्गत पाकुड़ प्रखंड सभागार में जूट मित्रों के एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसका शुभारंभ जूट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक पुरुषोत्तम हरि ने किया. प्रशिक्षक इसरार अहमद ने भुवन जम्प एप्प के माध्यम से किसानों को तकनीकी जानकारी दी. प्रशिक्षण में जूट बीज़ के उपचार, लाइन शोइंग पद्धति, बीज की बुआई, साइकिल वीडर से निराई आदि की जानकारी दी गई. प्रशिक्षक प्रभाकर ने आई केयर परियोजना के प्रमाणित बीज, फसल के रोगों से बचाव आदि की जानकारी दी. मौके पर बीपीएम फैज आलम, इसरार अहमद खान, रुद्र प्रताप सहित दर्जनों जुट मित्र उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=660201&action=edit">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो के निरीक्षण करने रांची से पहुंची टीम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp