Search

पाकुड़ : रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, एसडीएम ने किया रक्तदान

Pakur : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने 10 अगस्त को पुराना सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने भी रक्तदान कर लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की. शिविर में चिकित्सकों और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने भी रक्तदान किया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने कहा कि रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है. इसका अहसास हमें तब होता है, जब कोई अपना जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है. इंसानी खून का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए. जिससे दूसरों की ज़िंदगी बचाकर मानवता की मिसाल कायम की जाए. इस अवसर पर सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, दंत चिकित्सक डॉ. आर के सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. अमित कुमार और रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/pakur-bjym-took-out-motorcycle-tricolor-rally-with-the-slogan-of-vande-mataram/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : वंदे मातरम के नारे के साथ भाजयुमो ने निकाली मोटरसाइकिल तिरंगा रैली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp