धान के बिचड़े में आई जान
Pakur : पाकुड़ में 27 जून को मानसून की बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. कई दिनों की उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. आस लगाए बैठे थे कि मानसून कब दस्तक देगा. बारिश होने से खेतों में बोए गए धान के बीचड़े में जान आ गई है. तेज धूप में बीचड़ा सूख रहा था. जून माह समाप्ति की ओर है, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी. किसानों को लगने लगा था कि सुखाड़ की स्थिति बनती जा रही थी. बारिश होने से किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=679482&action=edit">यहभी पढ़ें : पाकुड़ : एंडेवर अकादमी में नामांकन के लिए पहले बैच में 102 अभ्यर्थियो का हुआ चयन [wpse_comments_template]
Leave a Comment