Search

पाकुड़ : आरएलजेपी ने की अनुबंधकर्मियों को स्थायी करने की मांग

Pakur : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने 21 अगस्त को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनुबंधकर्मियों को स्थायी करने की मांग की. उन्होनें कहा कि अनुबंध कर्मियों को स्थाई ना करना, उनके साथ  बेईमानी है. कहा कि एक और जहां झारखंड सरकार नवयुवकों को नियुक्ति देने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर अनुबंध कर्मियों को नजरअंदाज किया जा रहा है. सैकड़ो की संख्या में अनुबंध कर्मी वर्षो से सेवा दे रहे हैं. ऐसे प्रशिक्षित कर्मियों की अनदेखी कर नए लोगों के बहाली करना न सिर्फ कर्मियों के साथ नाइसंफी है, बल्कि राजकोष का भी नुकसान है. नई नियुक्ति वाले कर्मियों को फिर से प्रशिक्षण देना होग. जबिक अनुबंधकर्मी पहले से प्रशिक्षित है.  कहा कि जिस तरह ऊर्जा मित्रों को अस्थाई से स्थाई करने की घोषणा कि गई है. उसी तरह स्वास्थ कर्मियों, समाज कल्याण कर्मियों सहित अन्य विभागों के अनुंबध कर्मियों को स्थायी किया जाना चाहिए. यह">https://lagatar.in/pakur-tmc-launched-membership-drive-dozens-joined/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : टीएमसी ने चलाया सदस्यता अभियान, दर्जनों जुड़े [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp