Search

पाकुड़ : क्रशर प्लांट में गार्ड का हाथ पैर बांध कर की लाखों की डकैती

Pakur : हथियार से लैस अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा स्थित अली बाबू के बंद क्रशर प्लांट में 15 सितंबर की देर रात डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया. नाइट गार्ड की ड्यूटी पर तैनात जालिम घोष ने नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ कराया है. एफआईआर में जालिम घोष ने लिखा है कि चार पहिया वाहन से आए 8 से 10 हथियारबंद अपराधियों ने उनके ऊपर हमला बोल उनके हाथ पैर बांध दिया. अपराधियों ने उन्हें बगीचे में छोड़कर क्रशर प्लांट से लाखों के मोटर और दूसरे मैकेनिकल सामान ले गये. तड़के सुबह साढ़े चार बज़े बगीचे में मशरुम चुनने आए एक आदिवासी लड़के ने उनके हाथ पांव खोले.  फौरन दौड़ते हुए वो क्रशर प्लांट में पहुंचे. बताया कि डकैत क्रशर प्लांट से 20 एचपी का एक मोटर, 5 एचपी का दो मोटर, 5 पीस सटटू चदरा प्लेट, दो पीस गैस सिलेंडर, दो पीस गियर बॉक्स, चैनल 7 पीस और उनकी एक नयी मोटरसाइकिल (जेएच 18 के 8548) भी ले गये. सभी अपराधियों ने चेहरे ढ़के रखा था. जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी. गार्ड की शिकायत के बाद पुलिस क्रशर प्लांट पहुंची और पूछताछ करते हुए छानबीन शुरु की. यह">https://lagatar.in/pakur-a-truck-laden-with-semal-wood-seized-during-patrol/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : गश्ती के दौरान सेमल की लकड़ी लदा ट्रक जब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp