Search

पाकुड़ : उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर को एसडीओ ने खुलवाया

Pakur : सदर प्रखंड पाकुड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर में बीते शनिवार 13 अप्रैल को शिक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद से स्कूल बंद पड़ा था. डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर शुक्रवार 19 मई को एसडीओ हरिवंश पंडित, सीओ आलोक वरण केसरी और पाकुड़ बीईईओ स्कूल पहुंचे और इस्लामपुर विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए ऐसी घटना की पुनरावृति ना हे की उम्मीद जताई. वहीं थाना प्रभारी ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया. एसडीओ ने कहा कि तत्काल विद्यालय अवधि में सुरक्षा के लिए एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. एसडीओ के आश्वास के बाद स्कूल को खुलवाया गया. शुक्रवार से स्कूल में पठन पाठन का कार्य शुरू कर दिया गया है. यह">https://lagatar.in/pakur-illegally-taking-64-cattle-to-bengal-seized-smuggler-absconded/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : अवैध तरीके से 64 मवेशियों को बंगाल ले जाते किया गया जब्त,तस्कर फरार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp