Search

पाकुड़ : एसपी ने गरीब मेधावी बच्चों के बीच स्मार्ट फोन का किया वितरण

Pakur: पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्धन ने गरीब मेधावी बच्चों के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. इसको लेकर रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सूचना भवन में समारोह आयोजित की गई. इस समारोह में जिले के 41 गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच एसपी हृदीप पी जनार्धन के हाथों स्मार्ट फोन का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें -WHO">https://lagatar.in/who-director-confident-corona-epidemic-will-end-in-2022-conditions-apply/">WHO

डायरेक्टर को भरोसा, 2022 में हो जायेगा कोरोना महामारी का अंत, शर्ते लागू…

सपने को साकार करने के लिए फोन दिया गया - एसपी

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपकरण बैंक बनाया गया. इस उपकरण बैंक में आमलोगों की ओर से स्मार्ट फोन, टैब और लैपटॉप आदि जमा किया जाता है. बैंक में जमा स्मार्ट फोन को निर्धन मेधावी छात्रों के बीच बांटा गया. ताकि उनकी पढ़ाई अवरुद्ध नहीं हो सके. एसपी हृदीप पी जनार्धन ने कहा कि लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ निर्धन मेधावी बच्चों के सपने को साकार करने के लिए स्मार्ट फोन मुहैया कराया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान निर्धन मेधावी बच्चे स्मार्ट फोन नहीं होने की वजह से ऑनलाइन शिक्षा से दूर हो गए थे. लेकिन अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें –ड्रग्स">https://lagatar.in/akali-leader-bikram-majithia-who-is-on-the-run-in-drugs-case-was-seen-bowing-his-head-at-the-golden-temple/">ड्रग्स

मामले में फरार चल रहे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते हुए नजर आये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp