Pakud: एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोयला चोरी, लॉटरी टिकट की बिक्री, ब्राउन सुगर और गांजा की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. एसपी ने सितंबर माह में किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. थानेदारों को चोरी की घटना पर अंकुश लगाने, जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. बैठक के दौरान एसपी ने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन का करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- नहीं">https://lagatar.in/senior-journalist-abhijit-sens-wife-chandana-sen-is-no-more-yashwant-sinha-expressed-grief/">नहीं
रहीं वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन की पत्नी चंदना सेन, यशवंत सिन्हा ने जताया दुख [wpse_comments_template]
पाकुड़ एसपी ने की क्राइम मीटिंग, दिये कई निर्देश

Leave a Comment