Manoj Choubey Pakur : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों का ई-केवाइसी और झारखंड राज्य फसल राहत योजना को लेकर जिले मे 20 अगस्त से विशेष कैंप का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है. सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र संचालित है. सभी किसान अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर ई-केवाईसी और झारखंड राज्य फसल राहत योजना का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. ई-केवाइसी के लिए 15 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. डीएओ, बीडीओ और सीओ के नेतृत्व में टीम गठित इस अभियान को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी, सभी बीडीओ और सीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम किसानों को जागरूक कर नजदीकी प्रज्ञा सेंटर में लेकर आएगी. जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों का ई-केवाइसी और झारखंड राज्य फसल राहत योजना का रजिस्ट्रेशन होगा. कैंप में लोगों का पहुंचना शुरु हो गया है. किसान सभी ज़रूरी दस्तावेज़ लेकर प्रज्ञा केन्द्रों का रूख कर रहे हैं. ई-केवाइसी नहीं तो रूक जाएगी किश्त उपायुक्त ने जिले के सभी किसानों से शनिवार और रविवार को नजदीकी प्रज्ञा सेंटर में जाकर पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाइसी और झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की. डीसी ने कहा है कि ई-केवाईसी के बिना किसान सम्मान निधी की किश्त रूक जाएगी. यह">https://lagatar.in/pakur-public-prosecutor-does-not-have-his-own-office-work-is-going-on-from-the-building-of-pwd/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : लोक अभियोजक का अपना कार्यालय नहीं, पीडब्ल्यूडी के भवन से चल रहा है काम [wpse_comments_template]
पाकुड़ : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाइसी के लिए विशेष कैंप, प्रज्ञा केन्द्र पहुंच रहे किसान

Leave a Comment